भदोही, फरवरी 6 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र के मरसड़ा दशाराम पट्टी, सगरा गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज गुप्ता ने फांसी लगाकर जान दे दिया। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उक्त गांव निवासी स्वर्गीय मदन गुप्ता को तीन बेटे हैं। जिसमें सूरज सबसे छोटे थे। मां एक बेटे के साथ मुंबई में रहती हैं, जबकि पिता की मौत हो गई है। सूरज अपने भाई एवं भाभी के साथ घर पर रहते थे। परिजनों ने बताया कि कई दिनों से वह अवसाद में चल रहे थे। ऐसे में मंगलवार की रात को छत पंखे में नायलान की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दिया। बुधवार की सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा गया तो युवक ने आत्महत्या कर लिया था। युवक की शादी हुई थी। दिमागी हालात ठीक न होने पर पत्नी छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद से सूरज काफी अ...