कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 5 -- यूपी के आगरा में थाना सदर क्षेत्र के महादेव नगर में एक युवक ने कथित मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली युवती, उसके पिता पूरन सिंह, मां और रिश्ते के मामा शिवम झा पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग का संगीन इल्जाम लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक ने जान देने से पहले एक सोसाइड नोट भी छोड़ा है। मृतक सागर (23) के परिजन मनोज कुमार ने पुलिस को बताया दो नवंबर की शाम पूरा परिवार विवाह समारोह में गया था। रात करीब 10 बजे उनका पुत्र किसी के बुलावे पर घर निकल आया था। जब वे 10:30 बजे घर लौटे, तो वह कमरे में पंखे से लटका हुआ था। परिजनों का आरोप है कि आरोपित पड़ोसी पहले भी उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर...