फतेहपुर, नवम्बर 17 -- बिंदकी। क्षेत्र के जाफराबाद गांव में सोमवार सुबह 18 वर्षीय सूरज कुशवाहा ने गांव के समीप बाईपास किनारे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। परिवारजन ने बताया कि सूरज सुबह घर से निकला था, इसके बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला। हालांकि युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहीं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...