कानपुर, दिसम्बर 19 -- युवक ने फांसी लगाकर दी जान,परिजनों में मचा कोहराम -मुलही गांव में हुई घटना रसूलाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुलही गांव में एक युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम से इंकार करने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक नशे का आदी था। थाना क्षेत्र के मुलही गांव निवासी तीस वर्षीय लकी पुत्र लल्लन मिश्र नशे का आदी था। आए दिन इस बात को लेकर वह परिजनों से विवाद करता था। शुक्रवार सुबह घर के अंदर कमरे में कपड़े के सहारे फांसी लगा ली। जानकारी पर परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कहिंजरी चौकी प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने ...