औरैया, दिसम्बर 20 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर कस्बा स्थित सिद्धार्थ नगर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने कथित रूप से नशीली दवा पिलाकर मानसिक प्रताड़ना देने से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित पिता राम मोहन दुबे पुत्र गोपीनाथ दुबे निवासी सिद्धार्थ नगर बाबरपुर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 18 दिसंबर 2025 की शाम करीब पांच बजे उनका पुत्र रवि दुबे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर गया था। आरोप है कि वहां आरोपी ने शराब में नशीली दवा मिलाकर रवि को पिला दी और उस पर मकान अपने नाम लिखने का दबाव बनाने लगा। जब रवि ने यह कहकर इंकार कर दिया कि मकान उसके नाम नहीं है, तो आरोपी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बताया गया कि इस घट...