मेरठ, नवम्बर 8 -- सरधना। अटेरना गांव में एक युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे परिजनों ने शव को नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अटेरना निवासी 26 वर्षीय बबलू गृह क्लेश के चलते कई दिन से तनाव में चल रहा था। गुरुवार रात युवक अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। कई घंटे तो युवक बाहर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बबलू का शव फंदे पर लटका हुआ था। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ...