गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक 38 वर्षीय अब्दुला अंसारी उर्फ सोनू पिता स्व. जियाउद्दीन अंसारी है। अब्दुला का शव गुरूवार सुबह उसके घर के बाथरूम में फंदे से लटका मिला। बाथरूम में फंदे से लटकता अब्दुला को देख परिजनों ने तत्काल उसे नीचे उतारा, परंतु तब तक उसकी जान जा चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को दी। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर सअनि राहुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ झगरी पहुंचे और मामले की पड़ताल तथा परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। अब्दुला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ...