गुमला, जुलाई 29 -- गुमला। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जेरागी गांव निवासी 35 वर्षीय गंदुर महतो ने सोमवार अपराह्न लगभग चार बजे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे अचानक फांसी के फंदे में लटका देखा,तो तत्काल उसे नीचे उतारकर डुमरी के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका था। फिलहाल मरीज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...