श्रावस्ती, दिसम्बर 17 -- श्रावस्ती। नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र कटरा के ग्राम रमवापुर परसिया निवासी नरेंद्र कुमार (38) पुत्र राम सनेही ने बुधवार पारिवारिक विवाद के बाद जान देने का प्रयास किया। उसने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद छत के पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। नरेंद्र कुमार की बेटी स्वाति ने पिता को फंदे से लटकते देख शोर मचाया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने परिजनों के सहयोग से दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर निजी वाहन से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...