लखनऊ, दिसम्बर 20 -- बंथरा थाना इलाके में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त बंथरा के गोड़वा गांव के रहने वाले गोकरन (35) के रूप में हुई है। वह पिता सुंदरलाल, मां चंद्रावती, बड़े भाई गोकुल के साथ रहता था और मजदूरी करता था। गोकरन की शादी लगभग आठ साल पहले हुई थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक समस्याओं से जूझ रहा था और अकसर घर से गायब हो जाता था। गत 15 दिसंबर को वह घर से चला गया। परिवार वालों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार दोपहर गांव के चरवाहे जानवर चराने गए थे। गांव से करीब 500 मीटर दूर सई नदी के किनारे जंगल में उन्होंने एक चिलबिल के पेड़ से गमछे के सहारे युवक का शव लटका दे...