लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- बंडा थाना क्षेत्र के गांव मुडिगवा निवासी रामदास के 35 वर्षीय पुत्र सुखदेव ने बीती रात गांव के बाहर सड़क किनारे एक पेड़ पर शर्ट से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सुबह राहगीरों ने शव लटका देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजन भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...