बलरामपुर, फरवरी 17 -- श्रीदत्तगंज क्षेत्र के मुजहनीखास गांव निवासी युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, आग बुझाने में झुलसा दीवान व सिपाही का हाथ घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी नहीं दे पा रही जिले की पुलिस सीओ बोले: घायल व्यक्ति का केजीएमयू में चल रहा है इलाज, खतरे से बाहर है युवक बलरामपुर, संवाददाता। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के मुजहनी खास गांव निवासी 28 वर्षीय युवक ने शनिवार रात महदेइया पुलिस चौकी के निकट अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मुजहनी खास गांव निवासी जिस 28 वर्षीय युवक अनिल कुमार यादव ने आत्मदाह का प्रयास किया। इसने शनिवार को ही गांव के वहीद के विरुद्ध गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग बुझा दिया, फिर भी वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पहल...