लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- लखीमपुर । भीरा थाना क्षेत्र के मेड़ईपुरवा गांव में मंगलवार दोपहर एक युवक ने अपना फोन स्वीच ऑफ करके जहर खा लिया। इससे पहले युवक ने पहले डायल 112 पर कॉल की और फिर एसओ से कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। एसओ भीरा ने युवक को समझाकर थाने बुलाया, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुआ। युवक को डायल 112 खोजकर ला रही थी कि थाने गेट पर पहुंचते ही युवक ने कहा कि उसने जहर खा लिया है। युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप कि पुलिस से परेशान होकर युवक ने जहर खाया है। जबकि पुलिस का दावा कि युवक कभी थाने लाया ही नहीं गया। पहली बार आत्महत्या की धमकी देने पर उसे थाने ला जा रहा था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...