औरैया, दिसम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के बेला बस्ती निवासी मोनू खान ने देखा कि मुर्गा मंडी के पास नशे में एक व्यक्ति पानी में गिरा हुआ था। युवक ने तुरंत डायल 112 पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायल व्यक्ति गणेश पुत्र अरविंद निवासी ढिपारा थाना बेला को बेला सीएचसी पहुंचाया गया। वहां डॉ जितेंद्र कुमार ने उसे अस्पताल में भर्ती कर कंबल प्रदान किया, जिससे उसे ठंड से राहत मिली। डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि व्यक्ति नशे में होने के कारण पानी में गिर गया था और उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। इस मौके पर मृतक के परिजन, विशेषकर मां गुड्डी देवी मौके पर पहुंची और अपने बेटे की देखभाल की। मोनू खान की इस तत्परता और इंसानियत की मिसाल ग्रामीणों ने सराही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...