भभुआ, अप्रैल 29 -- (सर के ध्यानार्थ) भगवानपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी दिख रही है। इसकी चर्चा रोजाना यहां के चौक पर हो रही है। मंगलवार को भगवानपुर गांव निवासी संजीव तिवारी बाजार की एक प्रिंटिंग प्रेस से पाकिस्तान के राष्ट्रीय चिन्ह का प्रिंट आउट कराकर लाया और भगवानपुर बाजार की सड़क पर फेंककर उसे पैरों तले कुचलकर नाराजगी जताई। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। उस रास्ते गुजर रहे कई वाहन के चक्के भी पाकिस्तानी राष्ट्रीय चिन्ह से गुजरे। उसने अपने साथी के सहयोग से इस घटना का वीडियो शूट किया और उसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर शेयर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...