मेरठ, अक्टूबर 13 -- रोहटा। रोहटा स्थित बाजार में युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए गिरे हुए पर्स को महिला तक सुरक्षित पहुंचा दिया। पर्स पाकर महिला का चेहरा खिल उठा और उसने युवक का धन्यवाद किया। रविवार दोपहर बाडम गांव निवासी रेखा रोहटा बाजार में खरीदारी करने आयी थी। इसी बीच उसका पर्स गिर गया जिसमें छह हजार रुपये की नकदी समेत जरूरी कागजात थे। डढरा गांव निवासी सागर को पर्स मिला तो उसने आसपास पूछताछ करनी शुरू कर दी पर कुछ पता नहीं चला। इसी बीच महिला ने पुलिस को पर्स गुम होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक ने पर्स दिया। पुलिस ने युवक से पर्स लेकर महिला को सौंप दिया। पर्स मिलने पर महिला ने युवक का आभार जताया। कहा कि आज भी समाज में ऐसे ईमानदार लोग हैं जो दूसरों के लिए मिसाल बनते हैं। फोटो : रोहटा के मुख्य बाजार में पुलिस के सामने...