गाज़ियाबाद, जून 15 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति व उसकी प्रेमिका पर उनके व बेटी के फोटो अपशब्द लिखकर वायरल कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता ने एक माह पहले शिकायत दी थी। आरोप है कि पति तीन साल से दूसरी महिला के साथ रह रहा है। पति व महिला उन्हें फोन कर धमकी देते हैं। दोनों तलाक देने को कह रहे हैं और ऐसा न करने पर आरोपियों ने उनके व उनकी बेटी के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर अपशब्द लिख दिए। कई फोटो दोनों ने पोस्ट किए और मोबाइल नंबर डालकर अशोभनीय टिप्पणी भी लिखी। इस कारण अंजान नंबरों से फोन आ रहे हैं। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...