बहराइच, जुलाई 21 -- बहराइच। दरगाह थाने के डिगिहा तिराहा पर जरवलरोड थाने के जरवल कस्बे निवासनी हिना खान पुत्री मोहम्मद शकील ब्यूटी पार्लर चलाती है। शनिवार शाम हिना के पति दरगाह थाने के बारादरी निवासी दानिश उल्लाह शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे ब्यूटी पार्लर पहुंचे। आरोप है कि दानिश ने मारपीट कर पत्नी को घायल कर दिया। ब्यूटी पार्लर में तोड़फोड़ की। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दानिश को नामजद कर मारपीट, तोड़फोड़ की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...