मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली के खुटहां महावीर मोहल्ले में सोमवार शाम युवक ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद घर से दो सौ मीटर दूर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इससे पहले युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी टूट गई। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी सोमेन बर्मा पहुंच कर मामले की जांच की। खुटहां महावीर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय धनी मौर्या नगर के भरुहना स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। 2019 में पड़री के नदिगहना निवासी 35 वर्षीय सुमन के साथ उसकी शादी हुई थी। धनी की बहन सुशीला ने बताया कि शादी के कई साल बीतने के बाद भी बच्चा न होने पर दोनों में आए दिन विवाद होता था। सोमवार को धनी रेस्टोरेंट भी नहीं गया। शाम लगभग तीन बजे दोनों झगड़ने लगे। इसी बीच धनी ने घर में रखे चाकू से सुमन की गला रेतकर हत्या...