लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुलजार नगर निवासी एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी सहित तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। इधर पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना शुक्रवार की शाम को हुई। पुलिस को दी गई तहरीर में मोहल्ला निवासी शराफत अली ने बताया कि उनकी बेटी शाहाना की शादी मोहल्ले के ही आतिफ से हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपसी विवाद होने लगे। इस बात से नाराज आतिफ ने उसकी बेटी शहाना के पेट में चाकू मार दिया। इससे वह घायल हो गई। इस बात की जानकारी पाकर वह मौके पर पहुंचे और बेटी को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर द...