कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर देहात,संवाददाता। देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने गांव के बाहर खड़े एक नीम के पेड़ में फांसी लगा जान दे दी। शनिवार सुबह जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रेमपुर गांव का रहने वाला बत्तीस साल का सोनू पुत्र कालिका प्रसाद खेती किसानी करता था। शुक्रवार देर रात नशे की हालत मे घर पहुंचने के बाद उसका परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद रात में उसने किसी समय खेतों पर जाकर वहां खड़े नीम के पेड़ में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह खेतों की तरफ गए लोगों ने सोनू का शव पेड़ में लटका देख उसके घर में सूचना दी। परिजनों ने सोनू का शव फांसी पर लटका देखा त...