कानपुर, जून 4 -- कानपुर देहात। संवाददाता शिवली कोतवाली क्षेत्र के अनूपपुर असई गांव में मंगलवार रात एकयुवक ने घर के बाहर नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। अनूपुपुर असई निवासी 19 वर्षीय लवकुश पुत्र बाबू गौतम शटरिंग का काम करता था। शराब का आदी होने के कारण उसका अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार शाम को भी घर आने पर उसका परिजनों से विवाद हो गया। इसके बाद वह घर के बाहर चबूतरे पर सोने चला गया। रात में उसने घर के पास खड़े नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत से उसकी मां ज्ञानश्री बदहवास हो गई। जबकि भाई रामजी व अमित,बहनों सविता, अर्पिता व रीता आदि का रो-रोंकर बुरा हाल हो गया। उ...