रुद्रपुर, अगस्त 5 -- किच्छा, संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर पुलभट्टा पुलिस ने युवक पर नाबालिग को जबरन कमरे में बंद कर अश्लील हरकते करने के आरोप में केस दर्ज किया है। कोतवाली बाजपुर अंतर्गत एक व्यक्ति ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी 11 वर्षीय बेटी बीते 17 अप्रैल को अपने दादा-दादी के साथ सिरौली कलां पुलभट्टा के घर गई थी। आरोप है कि जिस व्यक्ति के घर गए थे। उसने उसकी पुत्री को जबरन बंद कर लिया। उसकी बेटी मुन्नी उसकी पुत्री को जबरन दूसरे कमरे में ले गई। यहां उसका बैठा था। आरोप है कि उसके बेटे ने कमरा बंद करने के बाद उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत की। उसकी पुत्री के शोर मचाने पर उसका गला दबाने का प्रयास किया। आरोपी ने उसकी युवती की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पुलभट्टा थाना इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने बत...