मैनपुरी, जुलाई 3 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम रतवा निवासी युवक जौहरीनगर नहर में कूद पड़ा। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंचे सीओसिटी ने दन्नाहार पुलिस के साथ नहर में कूदे युवक की तलाश कराई, लेकिन इसका कोई पता नहीं चला। सीओसिटी ने युवक को तलाश करने के लिए एटा की 43वीं बटालियन पीएसी की रेस्क्यू टीम को बुला लिया। सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम साढ़े पांच के करीब रतवा निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र पुत्र कन्हैयालाल गांव से निकल आया और जौहरीनगर नहर में कूद पड़ा। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में कूदे युवक की तलाश शुरू कराई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सीओ ने बताया कि रामनगर नहर पुल पर पीएसी की रेस्क्यू टीम पानी में तलाश कर रही है। युवक नहर म...