फिरोजाबाद, अक्टूबर 7 -- सिरसागंज में रविवार की शाम को नहर में छलांग लगाने वाले एक युवक अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस और पीएसी की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं परिजन युवक के इंतजार में नहर किनारे डेरा जमाए हुए है। बता दें कि रविवार की सांय को एक युवक कौरारा रोड नहर पुल पर पहुंचा और अपनी बाइक को साइड से खडा करके नहर में कूद गया। यह देख आसपास खडे लोगों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बाइक के आधार पर युवक की पहचान आकाश पुत्र ओमकार सिंह निवासी नगला तुला थाना नगला खंगर व हाल निवासी सिरसाखास के रूप में हुई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। रविवार को रात्रि होने के कारण तलाशी अभियान बंद करके अगले दिन सोमवार को शुरू किया। पुलिस, गोताखोर और पीएसी की टीम वोट लेकर नहर में युवक को तलाशने में जुटी हुई है। वहीं परिजन भी नहर किना...