उरई, दिसम्बर 8 -- कदौरा। थाना क्षेत्र के एक गांव के दबंग युवक द्वारा शराब के नशे में रविवार रात को अकेली महिला के घर घुसकर महिला को दबोच लिया। बचाव में महिला द्वारा शोर मचाने पर उक्त युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना पीड़िता द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। अगली सुबह महिला द्वारा थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है एव आरोपी से भयभीत होकर पीड़िता वापस घर नहीं गई है जिसका कहना है कि आरोपी को बचाने में गांव के नेता लगे हुए है जो उसके साथ कोई भी घटना कर सकते है। गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्र एक ग्राम निवासिनी महिला द्वारा पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि रविवार रात वह अपने घर में अकेली थी तभी गांव का युवक शराब के नशे में प्रार्थीनी के घर घुस आया व कपड़े उतार...