गोरखपुर, जुलाई 23 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी उमेश (45) ने खुदकुशी कर ली। पिता मूसे ने पुलिस को बताया कि बेटा उमेश नशे का आदी था और अधिकतर समय ससुराल में ही रहता था। बुधवार सुबह वह नशे की हालत में था और अचानक बिना किसी कारण खुद ही चाकू से अपने पेट में वार कर लिया। घटना के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में महादेवा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पेट में टांका लगाया और स्थिति गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उमेश को जिला अस्पताल ले जाने की बजाय उसे घर ले आए, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...