रुद्रपुर, मई 26 -- काशीपुर। एक युवक ने दो लोगों पर उसके भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी मंगत सिंह पुत्र स्वर्गीय रेशम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 24 मई को उसका भाई अमर सिंह ढिल्लन स्टोन क्रेशर से अपने दोस्त पवन पाल के साथ घर वापस आ रहा था। इस दौरान रास्ते में अमन पुत्र फौजा सिंह व गुरविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम थारी और उसके अन्य अज्ञात साथियों ने उनको रोक लिया। जहां बिना किसी कारण के उन लोगों ने लाठी डंडों से उसके भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान उसके दोस्त पवन पाल ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तहरीर के आधार प...