उन्नाव, अगस्त 19 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहारीबाग मोहल्ला के रहने वाले युवक ने पुलिस में तहरीर देकर दो भाइयों पर मारपीट व एससी एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मौहारीबाग मोहल्ला के रहने वाले राजू रावत उर्फ कन्हैया ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 6 अगस्त शाम बंधुहार मोहल्ला निवासी अशोक सिंह पुत्र गया सिंह उसके कुछ अज्ञात साथियों ने उसे मां बहन की जाति सूचक गालियां देते हुए रंजिशन मारपीट कर जख्मी कर दिया था। शोर मचाने पर निखिल पाल ने उसे किसी तरह बचाया। घटना के बाद कोतवाली पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस से उसकी मेडिकल जांच कराई गई। 8 अगस्त शाम अशोक के भाई आशीष निवासी बंधुहार ने अपने फेसबुक मैसें...