बुलंदशहर, मई 3 -- थाना क्षेत्र में दस दिन पहले डिबाई के एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक दिल्ली में हलवाई का काम करता था। परिजनों ने मृतक के दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी मृतक को घर से बुलाकर लाया था। मृतक के भाई ने आरोपी दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। डिबाई के गांव जलालपुर जट्ट निवासी कुलदीप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके चचेरे भाई देवेंद्र 32 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह को 23 अप्रैल की दोपहर में गांव का ही इंद्रजीत अपने साथ बुलाकर ले गया था। छतारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बिलोनी के हनुमान चौराहे पर दोनों ने बैठकर शराब पी थी। उसके बाद देवेंद्र ने इंद्रजीत के सामने जहर खा लिया। इंद्रजीत ने उसे जहर खाने से नहीं रोका। उसकी तबीयत बिगड़ने पर इंद्रजीत ने परिजनों को सूचना दी। जानकारी ...