कोडरमा, अगस्त 4 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम रामशाला में रविवार को एक घर में अचानक कोबरा प्रजाति के सांप के बच्चे निकल आने से अफरा-तफरी मच गई। घर के अंदर सांप को देख परिजन घबरा गए और शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने जब सांप को करीब से देखा, तो उसकी पहचान जहरीले कोबरा प्रजाति के बच्चों के रूप में की गई। इसी दौरान गांव के ही दिलीप पंडित मौके पर पहुंचे और बिना घबराए साहस दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद सांप के बच्चों को प्लास्टिक के डिब्बे में सुरक्षित रूप से बंद कर लिया। बाद में उन्होंने बताया कि इन जहरीले सांपों को गांव से दूर जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सका। ग्रामीणों ने दिलीप पंडित की इस बहादुरी की सराहना की।

हिंदी हिन्दु...