भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंदरोजा निवासी युवक शिवम कुमार शाह ने मानवता पेश करते हुए शनिवार को एक असहाय महिला को भिक्षावृत्ति निवारण सेवा कुटीर तक पहुंचाया। इस कार्य में उसकी मदद जीवन जागृति सोसायटी ने की। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बताया कि शिवम ने उनसे संपर्क साधा और तुरंत पहल करते हुए सेवा कुटीर से सहयोग मांगा। इसके बाद सेवा कुटीर की टीम और स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर महिला को सुरक्षित केंद्र तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि शिवम ने जिस तरह करुणा भाव दिखाते हुए महिला को पहले अपने घर में शरण दी और फिर सुरक्षित केंद्र तक पहुंचाया, वह सराहनीय और समाज के लिए प्रेरणादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...