कौशाम्बी, मई 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के छोटी मौली गांव में रविवार शाम दहेज की मांग पूरी न होने पर युवक ने पत्नी को पीटकर घर से भगा दिया। मामले में पीड़िता ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। कोखराज थाने के बकोढ़ा गांव की राजकुमारी का विवाह 2015 में चरवा थाने के छोटी मौली गांव निवासी भैरव प्रसाद के साथ हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा। चार महीने बाद पति कम दहेज लाने का उलाहना देकर प्रताड़ित करने लगा। वह आये दिन अन्य सामानों के साथ दहेज में बाइक की मांग करने लगा। आरोप है कि रविवार शाम वह बाइक को लेकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने तीन बच्चों संग उसे घर से भगा दिया। रोती बिलखती विवाहिता अपने मायके पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनो...