अमरोहा, जुलाई 30 -- युवक ने तमंचे के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी। बाद में वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है, गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंस्टाग्राम पर लाइक और शेयरिंग की चाहत में युवा हदों से गुजर रहा है। टशनबाजी का वीडियो बनाने के चक्कर में वह अवैध हथियारों का इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में आए दिन वायरल हो रहे इस तरह के वीडियो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हैं। मंगलवार को फिर इसी तरह की 16 सेकेंड की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिख रहा युवक बुलेट के पास खड़े होकर देसी तमंचा अपनी अंटी में लगाता हुआ दिख रहा है। एक बार तमंचा लगाने के बाद वह अपनी शर्...