मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मोहल्ला कोरियान में एक युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। फायरिंग की वीडियो भी वायरल हो गई। पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी गई है। बिलारी के मोहल्ला कोरियान के रहने वाले ऋतिक पुत्र राजेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि 18 सितंबर को रात करीब 10 बजे उसका मौसेरा भाई नानू उर्फ विपिन पुत्र कमलेश बिना बात के उसके साथ मारपीट करने लगा, जब उसके पिता राजेंद्र कुमार बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। इस बीच तमंचा निकालकर दोनों को जान से मारने की नीयत से पार कर दिया, जिससे उन्होंने बढ़ी मुश्किल से जान बचाई। रितिक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...