बांदा, दिसम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता नशे में धुत युवक ने कमरे के अंदर लोहे के पाइप में दुपट्टा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिल्ला थाना क्षेत्र के बंबिया गांव निवासी 24 वर्षीय राम सिंह पुत्र शंकर लाल ने शनिवार की रात कमरे के अंदर लोहे के पाइप पर दुपट्टा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद कमरे पर पहुंची मां ने शव देखा तो चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ताऊ सौखीलाल ने बताया कि उसके घर में शनिवार को बधाई पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। डीजे में राम सिंह नाच भी रहा था। पता नहीं कि उसके दिमाग में क्या सूझा कि उसने फंदा लगा...