लखीमपुरखीरी, जुलाई 5 -- मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के खखरा गांव निवासी एक युवक ने शुक्रवार की रात रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह हृदय विदारक घटना मढिया रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर हुई, जहां युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक पर पड़े शव को कब्जे में लिया। ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान 38 वर्षीय उत्तम जोशी पुत्र बालकराम जोशी निवासी नई बस्ती खखरा के रूप में हुई। मृतक इंजन मैकेनिक का काम करता था और पिछले कुछ समय से विभिन्न प्रकार के नशों का आदी हो गया था। बताया जा रहा है कि नशे की लत के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था, जो संभवतः आत्महत्या का कारण बना। उत्तम के परिवार में उसक...