देहरादून, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार। सराय क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आमान 23 वर्ष निवासी सराय के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, आमान पेशे से चालक था। कुछ महीने पहले ही उसका निकाह हुआ था। परिजनों ने बताया कि घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसने किसी बात से परेशान होकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ की। एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या की वजह पता चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...