अमरोहा, नवम्बर 19 -- गजरौला, संवादादता। युवक के हाथ छोड़ने पर किशोरी तिगरी गंगा में डूबी थी। किशोरी के परिवार वालों ने युवक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। हालांकि, इससे पहले किशोरी के परिजनों ने युवक पर किशोरी को गंगा में धक्का देने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने युवक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, किशोरी के शव का पोस्टमार्टम भी कराया है। जानकारी के अनुसार डिडौली कोतवाली क्षेत्र गांव वाजिदपुर गांव निवासी भजन सिंह का परिवार गंगा के मेले में डेरे लेकर गया था। चार नवंबर को भजन सिंह की बेटी सोनम (17 वर्ष) पर गांव के ही युवक ने मजाक में रेत फेंक दिया था। वह मुंह धोने के लिए गंगा में युवक के साथ चली गई। वहां वह युवक का हाथ पकड़कर दूसरे हाथ से मुंह धो रही थी। आरोप है कि तभी युवक ने सोनम का हाथ छोड़ दिया तथा वहां से ...