शामली, जून 25 -- क्षेत्र के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है आरोपी भी इसी कक्षा का छात्र है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक बदमाशों से जान से मारने की धमकी दिला रहे हैं ।पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने मौके पर जाना भी उचित नहीं समझा। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव में आठवीं कक्षा में अध्यनरत रही छात्र के साथ उसी की कक्षा के एक छात्र ने फोटो खींच लिया । आरोपी छात्र ने छात्रा के साथ जबरदस्ती की और फोटो को अंतरंग कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी गई । आरोप है कि 13 जून को आरोपी युवक घर में घुसता पकड़ा गया। लेकिन उस समय समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया। परिजनों का आरोप है कि छात्र बदमाशों से छात्रा के भाई को जान से मारने की धमकी देता रहा।...