काशीपुर, अगस्त 29 -- काशीपुर। युवक ने चार युवकों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मधुवन नगर निवासी भुवन सक्सेना पुत्र महेश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 9 अगस्त की रात लगभग 11.45 बजे अभिषेक, सौरभ चौधरी, कुनाल, नवनीत उसके घर का दरवाजा तोड़ कर घर में घुस आए। उन्होंने 2 बाइक, वाशिंग मशीन तोड़ दी। उसके साथ मारपीट की व लाठी-डंडों से उसके सिर पर वार किया। शोर होने पर मोहल्ले के लोग आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट के कारण उसके सिर में 6 टांके आए हैं और शरीर के अन्य अंगो में भी चोटें आयी हैं। अब उसका इलाज मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज ...