काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर संवाददाता। ससुराल पक्ष की प्रताड़ना और संपत्ति हड़पने के दबाव से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मृतक के भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाजपुर के रामजीवनपुर निवासी रवि शंकर ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि उसके चाचा नेम सिंह का विवाह प्रीति पुत्री छन्नू सिंह निवासी मुल्लाखेड़ा, थाना बिलासपुर से हुआ था। 24 अगस्त को चाची प्रीति की मौत हो गई। जहां ससुराल पक्ष ने शव देने से इनकार कर दिया और दबाव बनाया कि नेम सिंह अपनी संपत्ति उनके नाम कर दें। तब 25 अगस्त को मृतका के पिता छन्नू सिंह व अन्य रिश्तेदारो ने नेम सिंह को रजिस्ट्री ऑफिस काशीपुर और तहसील स्वार ले गए। जहां उनकी संपत्ति हड़प ली गई। इसके बाद ही ...