उन्नाव, मई 15 -- उन्नाव संवाददाता। बीघापुर थाना क्षेत्र के रैथाना गांव स्थित घर में सोमवार शाम युवक ने घुस कर मां बेटी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। गाली गलौज व केस वापस लेने से मना करने पर अभद्रता करने लगा। शोर मचाने पर ग्रामीणों को घर की ओर आता देख बाहर बैठ गया। तभी पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। बीघापुर थाना क्षेत्र के रैथाना गांव के रहने वाले महेश कुमार शर्मा की बेटी रेखा देवी उर्फ पूजा ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार की शाम वह अपने घर पर खाना बना रही और उसकी मां आंगन में बैठी हुई थी। तभी बेथर गांव निवासी नीरज शर्मा घर के अंदर घुसकर आया और गाली देने लगा। गाली देने से मना करने पर नीरज ने कहा कि कोर्ट में केस चल रहा है। अगर उसको वापस न लिया, तु...