मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार देर रात घर में घुसकर एक युवक ने युवती के गले पर ब्लेड से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हमला करने के बाद युवक भाग निकला। परिजनों ने युवती को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिए। पुलिस जांच में जुट गई है। 20 वर्षीय युवती अपने घर में रात में अकेली थी। परिवार के लोग बाहर गए थे। उसी दौरान घर में घुसे एक युवक ने उसके गले में ब्लेड से वार कर दिया। घटना के बाद युवक भाग निकला। युवती के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग पहुंचे। तब तक युवक भाग गया। मोहल्ले के लोग परिजनों को सूचना देकर उसे मंडलीय अस्पताल लेकर आए। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। यहां उपचार के बाद युवती को वाराणसी रेफर कर दिया गया...