बागपत, नवम्बर 16 -- बडागांव में एक युवक ने घर में घुसकर महिला से बदसलूकी की। पीडिता के पति ने कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पीडित महिला के पति ने युवक को नामजद करते हुए बताया कि एक आवारा युवक ने घर में घुसकर उसकी पत्नी का हाथ पकडा और बदसलूकी की। पत्नी के शोर मचाने पर भाग गया। पीडिता के पति ने यह भी बताया कि जब वे दोनों मंदिर जा रहे थे, तो वह अचानक सामने आया और धमकी देकर चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...