मैनपुरी, फरवरी 8 -- कस्बा में किराए पर रहकर ई रिक्शा चलाकर गुजर बसर कर रहे युवक ने फांसी लगा ली। घर में ही खड़े नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का शव लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंचे सीओ अजय चौहान ने घटना की जानकारी जुटाई और शव का पोस्टमार्टम कराया है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम वनकटिया निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र रघुराई यादव करहल कस्बे में रामलीला गेट के पास किराए पर रह रहा था। वह कस्बे में ई रिक्शा चलाता था। शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे जितेंद्र ने घर में ही खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। जानकारी पाकर सीओ अजय चौहान थाना प्रभारी ललित भाटी के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों से घटना के संबंध में बात की लेकिन परिजन युवक द्वारा लगाई गई फांसी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सके। जितेंद्र की शादी नहीं ह...