मेरठ, सितम्बर 19 -- इंचौली थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी युवक ने परिजनों की पूछताछ से क्षुब्ध होकर गुरुवार सुबह अपने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए युवक के शव को लेकर श्मशान पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया। इसी बीच घर में मौजूद मृतक के चचेरे भाई ने कमरे में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। युवक की चीख सुनकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई। ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी दो चचेरे भाइयों में दोस्ती थी। एक युवक गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे अपने घर के आंगन में परिजनों से बात कर था। इस बीच युवक किसी बात को लेकर वहां से उठकर कमरे में चला गया। परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की तरफ दौड़ पड़े। य...