शाहजहांपुर, अप्रैल 7 -- शाहजहांपुर। शहर के गदियाना चुंगी इलाके में एक युवक ने पिता से नाराज होकर घर के ऊपर बने कमरे में चारपाई में आग लगा दी। आग लगने से कमरे में रखी दो चारपाई राख हो गई। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल टीम भी मौके पर पहुंची। युवक ने बताया कि उसके पिता शराब पीकर अक्सर गालीगलौज करते हैं, जिससे परेशान होकर उसने आग लगाई। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर युवक ने कहा कि फेंकी बीड़ी से आग लग गई। फिलहाल किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...