भभुआ, जुलाई 10 -- अधौरा थाना क्षेत्र के भूईंफोर में हुई घटना, अवसाद का शिकार था युवक पिता की पहले हुई थी मौत, अब मृतक की विधवा मां, पत्नी, बच्ची रहेंगी साथ (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भूईंफोर गांव में एक युवक ने बुधवारक ी रात गले में दुपट्टा का फंदा लगा धरना (लकड़ी का गोल) से झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय प्रभु प्रजापति अधौरा थाना क्षेत्र के भूईंफोर निवासी सत्यनारायण प्रजापति का पुत्र है। पुलिस अवर निरीक्षक शंभू कुमार ठाकुर ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया। ग्रामीण संजय सिंह व निरंजन सिंह यादव ने बताया कि प्रभु मजदूरी करता था। एएसआई वीरेंद्र उरांव ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि प्रभु अत्यधिक नशा करता था, जिससे वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं रह रहा था। पत्न...