रामगढ़, जून 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए निवासी 45 वर्षीय अब्दुल सलाम उर्फ पप्पू ने गुरुवार की रात में गला काटकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद उसके परिजन और पड़ोसी ने आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में इलाज के लिए पहुंचाया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया पहले वह मुंबई में काम करता था। पर हाल के कुछेक वर्ष से गिद्दी में रहकर ही मजदूरी का काम करता है। बताते हैं पिछले दो दिनो से वह किसी कारण से काफी तनाव में था। संभवत इसी मानसिक तनाव के कारण ही गुरुवार की रात में वह गला काटकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...